Wednesday, August 30, 2023

VIDEO: 'पांडे जी' ने तो कमाल कर दिया, बाउंड्री पर लगाई छलांग और टीम को बना दिया चैंपियन

Maharaja Trophy 2023 final: हुबली टाइगर्स ने फाइनल में मैसूरू वॉरियर्स को 8 रन से हराकर महाराजा टी20 ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. हुबली को चैंपियन बनाने में कप्तान मनीष पांडे का अहम रोल रहा. मैसूरू को 4 गेंद में 11 रन की दरकार थी और जगदीश सुचित ने एक हवाई शॉट खेला. लगा कि गेंद सीमा रेखा के पार जाकर गिरी लेकिन मनीष पांडे ने हवा में छलांग लगाकर छक्का बचा लिया और उनके इस प्रयास से हुबली टाइगर्स खिताब जीतने में सफल रही.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/09BFWhv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment